नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी की इकाई एचएससीसी को बिहार के दरभंगा में एम्स अस्पताल के निर्माण का 1,261 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
एनबीसीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एचएससीसी (इंडिया) लिमिटेड को हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से दरभंगा एम्स की स्थापना का ठेका मिला है।
कंपनी सूचना के अनुसार, ठेके का कुल मूल्य 1,261 करोड़ रुपये है।
एनबीसीसी मुख्य रूप से परियोजना प्रबंधन परामर्श (पीएमसी) और रियल एस्टेट कारोबार में है।
भाषा निहारिका अजय
अजय