नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिये 12,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी। यह मंजूरी 29 अगस्त को होने वाली सालाना आम बैठक (एजीएम) में ली जाएगी।
एनटीपीसी ने एजीएम नोटिस में कहा, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल ने 29 जून, 2024 को हुई अपनी बैठक में धन जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी और विशेष प्रस्ताव को पारित किये जाने की सिफारिश की थी।’’
इसके तहत अगले 12 महीनों में 12,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव है।
नोटिस में कहा गया है कि कंपनी क्षमता विस्तार पर ध्यान दे रही है और इसकी पूंजी व्यय जरूरत का एक बड़ा हिस्सा कर्ज के जरिये जुटाया जाना है।
भाषा रमण अजय
अजय