NTPC Share Price Target 2030: एनटीपीसी के निवेशकों के लिए आज का दिन ठीक नहीं / Image Source: Symbolic
मुंबई: NTPC Share Price Target 2030 पिछले करीब 1 महीने से लगातार गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर रौनक लौटते हुए दिखाई दे रही है। भारतीय शेयर बाजार पिछले दो कारोबारी दिनों में हरे निशान पर बंद हुआ। आज की बात करें तो घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है। निफ्टी ने करीब 100 अंकों से अधिक की उछाल पर कारोबार की शुरुआत की, लेकिन फिलहाल 7-5 पाइंट uhps चल रहा है। वहीं, सेंसेक्स भी 40 पाइंट उछाल पर कारोबार कर रहा है।
Read More: Khalistani Supporters Slogans Against S Jaishankar: खालिस्तानी समर्थकों ने रोकी विदेश मंत्री जयशंकर की कार, फाड़ दिया तिरंगा, बीच सड़क पर लगाए ऐसे नारे
NTPC Share Price Target 2030 बात करें एनटीपीसी के शेयर्स की तो पिछले समापन मूल्य के मुकाबले 0.34% गिरकर ₹325.50 पर ट्रेड कर रहा है। एनटीपीसी का शेयर ₹329.80 से ₹323.25 के दायरे में ट्रेड कर रहा है। एनटीपीसी ने इस साल -2.14% और पिछले 5 दिनों में 2.35% का रिटर्न दिया है।
Read More: Today News and Live Updates: खालिस्तानी समर्थकों ने विदेश मंत्री के सामने फाड़ा तिरंगा, कौशांबी से आतंकी गिरफ्तार, उत्तराखंड दौरे पर पीएम मोदी, जानें आज की बड़ी खबरें
कंपनी का TTM P/E अनुपात 14.70 है, जबकि संबंधित क्षेत्र का P/E अनुपात 17.67 है। एनटीपीसी पर 23 विश्लेषकों ने अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें से 11 विश्लेषकों ने इसे ‘स्ट्रॉन्ग बाय’ रेटिंग दी है, 8 विश्लेषकों ने ‘बाय’ रेटिंग दी है, और 1 विश्लेषक ने इसे ‘सेल’ रेटिंग दी है। कंपनी ने अपनी पिछली तिमाही में ₹5,405.60 करोड़ का शुद्ध लाभ पोस्ट किया है।
Read More: Nagariya Nikay Incentive Amount: होली से पहले नगरीय निकायों के लिए बड़ा ऐलान, इस काम के लिए मिलेगी प्रोत्साहन राशि
एनटीपीसी के लिस्टेड सहकर्मी में एनटीपीसी (-0.34%), पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (-0.34%), और अदानी पावर (-0.73%) शामिल हैं। 31 दिसम्बर 2024 तक एनटीपीसी में म्यूचुअल फंड की होल्डिंग 17.62% थी, जो पिछले तिमाही से बढ़ी है। 31 दिसम्बर 2024 तक एफआईआई होल्डिंग 18.20% थी, जो पिछले तिमाही से घटकर आई है।
Read More: MP News: स्कूल में अब बच्चों को नहीं मार सकेंगे शिक्षक, होगी कड़ी कार्रवाई, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश