नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 29 प्रतिशत बढ़कर 1,896.66 करोड़ रुपये हो गया। मुख्य रूप से अधिक आय होने से इसका लाभ बढ़ा है।
एनएमडीसी ने वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,492.73 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में उसकी कुल आय 21 प्रतिशत बढ़कर 6,942.92 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 5,746.47 करोड़ रुपये थी।
आलोच्य तिमाही में एनएमडीसी का कुल उत्पादन नौ प्रतिशत बढ़कर 1.33 करोड़ टन हो गया जो पिछले साल की समान तिमाही में 1.22 करोड़ टन था।
दिसंबर तिमाही में इसकी बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 1.19 करोड़ टन हो गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में 1.14 करोड़ थी।
भाषा राजेश राजेश रमण प्रेम
प्रेम