हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), तीन मार्च (भाषा) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) हमीरपुर के अंतिम वर्ष के एक छात्र ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले अयांश शर्मा हिमाचल प्रदेश एनआईटी के छात्र थे और दोहरी डिग्री पाठ्यक्रम में अध्ययनरत थे। वह रविवार शाम अपने छात्रावास के कमरे में पंखे से लटके पाए गए।
छात्रों ने तुरंत एनआईटी प्रशासन को सूचना दी जिसके बाद मामला पुलिस को सौंपा गया।
हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने कहा कि छात्र के परिवार को सूचित कर दिया गया है।
भाषा राखी मनीषा
मनीषा