नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा)राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कनाडा में रोजगार का झूठा वादा करके तमिलनाडु और कर्नाटक के रास्ते श्रीलंकाई नागरिकों को भारत में अवैध तरीके से दाखिल कराने के मामले में संलिप्त एक प्रमुख आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मोहम्मद इब्राहिम को एनआईए ने तमिलनाडु पुलिस के साथ मिलकर शुक्रवार को चेन्नई से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी था।
संघीय एजेंसी ने बताया कि 13 जुलाई, 2021 को उसने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी और इब्राहिम प्रकरण में गिरफ्तार होने वाला नौवां आरोपी है। उसने बताया कि इब्राहिम और एक अन्य भगोड़े आरोपी इमरान हज्यार सहित कुल दस आरोपियों के खिलाफ अब तक संघीय एजेंसी ने आरोप पत्र दायर किया है।
एनआईए द्वारा जारी बयान के मुताबिक जांच में खुलासा हुआ कि इब्राहिम ने तुत्तुक्कुडी के समुद्र तटीय क्षेत्र मंडपम से श्रीलंकाई नागरिकों के दो समूहों की तस्करी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
बयान के मुताबिक उसने पीड़ितों को वाहनों और रेलगाड़ियों के माध्यम से कर्नाटक के विभिन्न स्थानों पर पहुंचाया था।
एनआईए ने बताया कि मानव तस्करी गिरोह की कार्यप्रणाली पीड़ितों को समुद्र के बीच से लाने और उन्हें समूहों में छोटी नौकाओं के जरिये भूमि मार्ग से प्रतिबंधित क्षेत्रों तक पहुंचाने की थी।
एनआईए के बयान के मुताबिक यह मामला मूल रूप से कर्नाटक पुलिस द्वारा विश्वसनीय सूचना के आधार पर मंगलुरु स्थित कई गेस्ट हाउस पर छापेमारी के बाद दर्ज किया गया था। छापेमारी के दौरान इन गेस्ट हाउस में बिना वैध दस्तावेजों के श्रीलंकाई नागरिक रह रहे थे।
एजेंसी ने बताया कि अन्य आरोपियों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
भाषा धीरज नरेश
नरेश