नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कनाडा में रह रहे एक वांछित खालिस्तानी आतंकवादी से जुड़े तीन लोगों के खिलाफ पिछले साल राजस्थान में एक होटल के बाहर गोलीबारी की घटना में कथित संलिप्तता के मामले में बुधवार को आरोप पत्र दायर किया।
जयपुर की एनआईए मामलों की विशेष अदालत के समक्ष दायर आरोप पत्र में एजेंसी ने सचिन उर्फ प्रवीण उर्फ धोलिया, योगेश उर्फ मोनू और विजय उर्फ काले पर दिसंबर 2024 में नीमराणा के होटल हाईवे किंग पर हमले को अंजाम देने के लिए अन्य आरोपियों के साथ साजिश रचने का आरोप लगाया है।
आतंकवाद निरोधी एजेंसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एनआईए की जांच में खुलासा हुआ कि तीनों कनाडा में मौजूद नामित आतंकवादी (अर्श) डाला के साथ-साथ आरोपी दिनेश गांधी, सौरव कटारिया, कौशल चौधरी और मनीषा के संपर्क में थे, ताकि होटल में गोलीबारी को अंजाम दिया जा सके। शूटर नरेंद्र उर्फ लल्ली और पुनीत को साजिश के तहत हमले को अंजाम देने का काम सौंपा गया था।’’
भाषा धीरज पारुल
पारुल