नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को पिछले साल के प्रतिबंध को पलटते हुए एथनॉल आपूर्ति वर्ष (ईएसवाई) 2024-25 में एथनॉल उत्पादन के लिए गन्ना रस और चीनी सिरप के उपयोग की अनुमति दी।
सरकार ने दिसंबर 2023 में, घरेलू खपत के लिए पर्याप्त चीनी की उपलब्धता सुनिश्चित करने और कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए ईएसवाई 2023-24 (दिसंबर-नवंबर) में एथनॉल उत्पादन के लिए गन्ना रस या चीनी सिरप के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था।
खाद्य मंत्रालय के आदेश में कहा गया है, ‘‘चीनी मिलों और डिस्टिलरी को ओएमसी (तेल विपणन कंपनियों) के साथ समझौते एवं आवंटन के अनुसार ईएसवाई 2024-25 के लिए गन्ना शीरा या चीनी सिरप, बी-हैवी शीरा के साथ-साथ सी-हैवी शीरा से एथनॉल का उत्पादन करने की अनुमति है।’’
खाद्य मंत्रालय और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय समय-समय पर देश में चीनी उत्पादन के साथ-साथ एथनॉल उत्पादन के लिए चीनी के उपयोग की समीक्षा करेंगे, ताकि घरेलू खपत के लिए चीनी की साल भर उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण