मैड्रिड, 28 अक्टूबर (एपी) एटलेटिको मैड्रिड को स्पेनिश लीग फुटबॉल टूर्नामेंट ला लिगा में आत्मघाती गोल के कारण रियाल बेटिस से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा।
मैच समाप्त होने में जब पांच मिनट से भी कम समय बचा था तब डिफेंडर जोस मारिया जिमेनेज के आत्मघाती गोल ने एटलेटिको की लगातार दूसरी हार तय कर दी।
एटलेटिको मैड्रिड सभी प्रतियोगिताओं में पिछले छह मैचों में केवल एक मैच जीत पाया है। उसने पिछले सप्ताहांत स्पेनिश लीग में लेगानेस को 3-1 से हराया था। इससे पहले उसने घरेलू मैदान पर रियाल मैड्रिड और रियाल सोसिदाद के खिलाफ ड्रॉ खेला था जबकि चैंपियंस लीग में बेनफिका से उसे 4-1 से हार मिली थी।
ला लिगा में एटलेटिको शीर्ष पर चल रहे बार्सिलोना से 10 अंक पीछे है।
अन्य मैचों में छठे स्थान पर मौजूद ओसासुना ने रियाल सोसिदाद पर 2-0 से और लेगानेस ने सेल्टा विगो पर 3-0 से जीत दर्ज की।
एपी
पंत
पंत