नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने रविवार को गुजरात के खावड़ा में 480.1 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का संचालन शुरू कर दिया। इसके साथ ही कंपनी की कुल परिचालन क्षमता बढ़कर 14,217.9 मेगावाट हो गई है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि एजीईएल ने अपने पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों के माध्यम से 30 मार्च को इन परियोजनाओं से बिजली उत्पादन शुरू किया।
इन संयंत्रों के चालू होने के साथ, एजीईएल की कुल परिचालन वाली नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़कर 14,217.9 मेगावाट हो गई है।
भाषा अजय अजय प्रेम
प्रेम