एचसीएलटेक की इकाई 2.4 करोड़ यूरो में फ्रांसीसी सॉफ्टवेयर कंपनी जीनिया का करेगी अधिग्रहण

Ankit
1 Min Read


नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) एचसीएलटेक की इकाई एचसीएलसॉफ्टवेयर ने अपने डेटा व एनालिटिक्स कारोबार में विविधता लाने के प्रयास के तहत 2.4 करोड़ यूरो के मूल्यांकन पर फ्रांस की सॉफ्टवेयर कंपनी जीनिया एसएएस में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की योजना बनाई है।


एचसीएलटेक द्वारा शेयर बाजार को दी सूचना के अनुसार, यह पूर्ण नकद सौदा सितंबर, 2024 में पूरा होने की उम्मीद है।

एचसीएलसॉफ्टवेयर के मुख्य उत्पाद अधिकारी कल्याण कुमार ने कहा कि अधिग्रहण से कंपनी एकीकृत डेटा इंटेलिजेंस समाधान पेश करने में सक्षम होगी। यह उद्यमों को डेटा इंजीनियरिंग और जेनएआई में डेटा की खोज, नियंत्रण, संपर्क, प्रबंधन तथा बेहतर लाभ उठाने में सक्षम बनाएगी।

जीनिया की स्थापना 2017 में की गई। यह एक सॉफ्टवेयर कंपनी है।

एचसीएलसॉफ्टवेयर के डेटा व एनालिटिक्स व्यवसाय के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क पॉटर ने कहा, ‘‘ जीनिया की डेटा कैटलॉग तथा गवर्नेंस क्षमताएं हमारे खंड का विस्तार करेंगी। साथ ही यह मौजूदा डेटा संचालित उद्यमों की सभी डेटा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक व्यापक, एकल-विक्रेता समाधान प्रदान करेगी।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *