नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) एचटी मीडिया लि. का एकीकृत शुद्ध घाटा चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कम होकर 6.33 करोड़ रुपये रहा।
मीडिया कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 56.95 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
कंपनी की परिचालन आय सितंबर तिमाही में 7.55 प्रतिशत बढ़कर 423.75 करोड़ रुपये रही जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 393.99 करोड़ रुपये थी।
एचटी मीडिया का कुल व्यय सितंबर तिमाही में 2.44 प्रतिशत बढ़कर 488.67 करोड़ रुपये रहा।
एचटी मीडिया की चेयरपर्सन शोभना भरतिया ने वित्तीय परिणाम पर कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी के समग्र प्रदर्शन में सुधार देखा गया…।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रदर्शन का श्रेय मूल्य निर्धारण, लागत प्रबंधन और दक्षता के साथ-साथ अनुकूल कारोबारी माहौल पर हमारे केंद्रित प्रयासों को दिया जा सकता है।’’
भाषा रमण
रमण