नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) एक्मे समूह ने सौर मॉड्यूल और सौर सेल निर्माण कारोबार से वर्ष 2030 तक 10,000 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है।
समूह ने एक बयान में कहा कि यह उसकी रणनीतिक व्यापार विविधीकरण रणनीति का हिस्सा है क्योंकि समूह नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन से हटकर भी अपने व्यापार का विस्तार कर रहा है।
गुरुग्राम स्थित समूह ने लगभग 230 करोड़ रुपये के मौजूदा निवेश और जयपुर में 1.2 गीगावाट की वार्षिक क्षमता वाले एक सौर मॉड्यूल विनिर्माण संयंत्र के साथ नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण विनिर्माण क्षेत्र में प्रवेश किया है।
सौर मॉड्यूल विनिर्माण संयंत्र हाल ही में चालू हुआ है जहां 700 से अधिक लोग कार्यरत हैं।
बयान के मुताबिक, एक्मे समूह अपनी विनिर्माण क्षमता बढ़ाने के साथ अपनी नई व्यावसायिक इकाई एक्मे रिन्यूएबल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग के तहत एक नई सेल विनिर्माण सुविधा स्थापित करने की भी योजना बना रही है।
एक्मे समूह के चेयरमैन मनोज के उपाध्याय ने कहा, ‘‘नवीकरणीय उपकरण विनिर्माण व्यवसाय में हमारा रणनीतिक प्रवेश ‘मेक इन इंडिया’ पहल के साथ सहज रूप से जुड़ा हुआ है। जयपुर संयंत्र आपूर्ति श्रृंखला नियंत्रण को बढ़ाता है और नवीकरणीय ऊर्जा लागत को और कम करता है।’’
भाषा प्रेम अजय प्रेम
अजय