एक्ट्रेस बनेगी करोड़पति बिजनेसमैन की पत्नी, 15 साल से अफेयर के बाद कंफर्म हुआ रिश्ता!

Ankit
3 Min Read


एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने लगाया अटकलों पर विराम image credit: instagram keerthysureshofficial

नईदिल्ली: Actress Keerthy Suresh has been dating businessman Antony Thattil, एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने आखिरकार सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग रिलेशन कंफर्म कर दिया है। एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश बिजनेसमैन एंटनी थाटिल को सालों से डेट कर रही हैं। बुधवार को एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड संग फोटो शेयर कर अपना रिलेशन पब्लिक किया है।


image credit: instagram keerthysureshofficial

Actress Keerthy Suresh has been dating businessman Antony Thattil हालाकि ये तस्वीर दिवाली की लगती है। चारों तरफ पटाखे जल रहे हैं, कीर्ति एंटनी के बगल में खड़ी हैं। दोनों आसमान की ओर देख रहे हैं। फोटो में कपल का चेहरा नहीं दिखता है। बैक से ये फोटो ली गई है, तस्वीर शेयर करते हुए कीर्ति ने लिखा- 15 साल और सफर जारी है।

image credit: instagram keerthysureshofficial

उनकी पोस्ट से साफ है कि दोनों पिछले 15 साल से साथ हैं। एक्ट्रेस की ये फोटो सामने आने के बाद फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। अटकले हैं कीर्ति और एंटनी इसी साल 11-12 दिसंबर को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं। शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कपल की शादी में परिवार के करीबी लोग ही शामिल होंगे। एंटनी कोच्चि से हैं, वो केरल के फेमस रिसॉर्ट चेन्स के मालिक हैं।

image credit: instagram keerthysureshofficial

वर्कफ्रंट की बात करें तो कीर्ति सुरेश ने बतौर चाइल्ड एक्टर करियर शुरू किया था। मलयालम फिल्म गीतांजलि से लीड एक्टर डेब्यू किया। वो रिंग मास्टर, नेनू लोकल, सरकार, महानती जैसी मूवीज में दिखी हैं। महानती फिल्म के लिए कीर्ति को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। एक्ट्रेस वरुण धवन स्टारर फिल्म बेबी जॉन से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। ये मूवी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका डायरेक्शन कालीस ने किया है।

read more: Today News and LIVE Update 28 November: आज चौथी बार झारखंड के सीएम बनेंगे हेमंत सोरेन, प्रियंका आज लेंगी सांसद पद की शपथ, जानिए आज की बड़ी खबरें…

read more:  Kannauj Viral Video: जेल से रिहा होने पर खुशी से झूम उठा कैदी, 11 महीने तक था सलाखों के पीछे, गेट पर ही करने लगा ब्रेक डांस



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *