नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 679 रुपये से करीब सात प्रतिशत की तेजी के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई और एनएसई दोनों पर शेयर 6.77 प्रतिशत चढ़कर 725 रुपये पर खुला। बीएसई पर बाद में यह 15.55 प्रतिशत बढ़कर 784.65 रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन शुरुआती कारोबार में 11,806.91 करोड़ रुपये रहा।
एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को निर्गम के आखिरी दिन 63.56 गुना अभिदान मिला था।
कंपनी ने 1,857 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 646-679 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।
एकम्स का गठन 2004 में किया गया। यह अनुबंध विकास व विनिर्माण संगठन (सीडीएमओ) है जो भारत तथा विदेशों में औषधि उत्पादों तथा सेवाओं की एक व्यापक श्रृंखला पेश करता है।
भाषा निहारिका
निहारिका
IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi