हैदराबाद, 17 मार्च (भाषा) एआईएमआईएम सदस्यों ने सोमवार को तेलंगाना विधानसभा से बहिर्गमन किया और आरोप लगाया कि सदन के कामकाज के संबंध में अन्य बातों पर असंतोष व्यक्त करने के अलावा उनके प्रश्नों की अनदेखी की गई या उनमें बदलाव किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष जी प्रसाद कुमार ने प्रश्नकाल बंद करके शून्यकाल शुरू करने की घोषणा की, जिसपर एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने आपत्ति जताई। विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर मंगलवार को विचार किया जाएगा।
अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष प्रश्नकाल बंद करने के बजाय एजेंडे के शेष प्रश्नों को स्थगित कर सकते थे। उन्होंने कहा कि शून्यकाल तुरंत शुरू होने पर शेष प्रश्नों का उत्तर दे दिया गया माना जाता है।
अकबरुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि सदन की कार्यवाही का संचालन ठीक से नहीं हो रहा है और प्रश्नों को रोका जा रहा है, बदला जा रहा है तथा उचित तरीके से उत्तर नहीं दिया जा रहा है – यह एक ऐसा रवैया है, जो ‘लोकतंत्र और सदन को चोट पहुंचाता है।’
उन्होंने घोषणा की कि उनकी पार्टी के सदस्य सदन से बहिर्गमन करेंगे।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप