मंगलुरु (कर्नाटक), आठ मार्च (भाषा) ‘एअर इंडिया एक्सप्रेस’ ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को मंगलुरु से मस्कट जाने वाली उड़ान समेत दुनियाभर में 14 उड़ानें चालक दल की केवल महिला सदस्यों के साथ संचालित कीं। विमानन कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
कंपनी ने बताया कि मंगलुरु से एअर इंडिया एक्सप्रेस की इस विशेष उड़ान का संचालन कैप्टन रिचा चौहान और कैप्टन यास्मीन भूटिया ने किया। इस उड़ान के चालक दल की अन्य सदस्यों में अश्वथी उन्नीकृष्णन, एच एन सिंचना, लोबो अनीशा और पायल सिंह शामिल थीं।
विमानन कंपनी ने बताया कि उसने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर कुल 14 ऐसी उड़ानों का संचालन किया जिसके चालक दल में केवल महिलाएं शामिल थीं।
भाषा इन्दु सिम्मी
सिम्मी