ऋषभ पंत ने टेकजॉकी डॉट कॉम में दो प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की

Ankit
1 Min Read


नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) क्रिकेटर ऋषभ पंत ने ऑनलाइन सॉफ्टवेयर मार्केटप्लेस टेकजॉकी डॉट कॉम में 7.40 करोड़ रुपये में दो प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।


आकाश नांगिया ने अर्जुन मित्तल के साथ 2017 में टेकजॉकी डॉट कॉम की स्थापना की थी। यह ऐप समूचे भारत में सॉफ्टवेयर विक्रेताओं को छोटे व्यवसायों से जोड़ती है।

नांगिया ने बयान में कहा कि 370 करोड़ रुपये (करीब 4.417 करोड़ अमेरिकी डॉलर) के मूल्यांकन पर ताजा पूंजी जुटाई गई, जिसमें पंत ने सौदे के तहत कंपनी में दो प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है।

पंत ने कहा कि विविध व्यवसायों में निवेश के लिए सतर्क समझ की जरूरत होती है और पेशेवर खेलों में उनके अनुभव ने उन्हें यह फैसला लेने में मदद की।

उन्होंने कहा, ‘‘ क्रिकेट में लाइव स्ट्रीमिंग, कमेंट्री और डीआरएस के लिए सही तकनीक का होना बहुत जरूरी है। आपको तुरंत फैसले लेने के लिए सही उपकरण की जरूरत होती है। मैंने पाया कि सही सॉफ्टवेयर किसी व्यवसाय को कितनी कुशलता से आगे बढ़ाने में मदद कर सकता है, इसलिए टेकजॉकी डॉट कॉम में निवेश करना मुझे सही फैसला लगा।’’

भाषा निहारिका

निहारिका



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *