मोंटेवीडियो (उरुग्वे), दो मार्च (एपी) दक्षिण अमेरिकी देश उरुग्वे के नए राष्ट्रपति यामंडु ओर्सी ने शनिवार को पदभार संभाल लिया।
वामपंथी नेता, पूर्व मेयर और इतिहास के शिक्षक रहे ओर्सी (57) की सरकार ने वर्षों से चली आ रही आर्थिक स्थिरता को खत्म करके सामाजिक सुरक्षा तंत्र को मजबूत बनाने का संकल्प लिया है।
उन्होंने निवर्तमान कंजरवेटिव राष्ट्रपति लुइस लैकेल पोउ की जगह ली है, जिनके पांच वर्ष के कार्यकाल में देश में कई मोर्चों पर समस्याएं देखी गई थीं।
उरुग्वे की राजधानी मोंटेवीडियो में शनिवार को जब ओर्सी ने शपथ ली तो शहर के मुख्य चौराहे पर और अन्य जगहों पर उनके शपथ ग्रहण समारोह को देख रहे हजारों उरुग्वेवासियों ने उनके समर्थन में नारे लगाए।
ओर्सी को तीन महीने पहले हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत मिली थी।
ओर्सी ने शपथ ग्रहण समारोह में कहा, ‘हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि हमें ऐसे समय में अपने लोकतंत्र को संजोकर रखना होगा, जब पारंपरिक राजनीति में अविश्वास बढ़ता हुआ दिख रहा है।’
उन्होंने कहा, ‘हमें हमेशा विरोध करते रहना चाहिए, लेकिन कभी दुश्मन नहीं बनना चाहिए। हमें जितना संभव हो सके, निराशावाद से खुद को दूर रखना चाहिए।’
एपी जोहेब सिम्मी
सिम्मी