नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने बुधवार को चुनावों में उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में अधिक जागरूकता की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि लोगों को अपने उम्मीदवारों के बारे पूरी जानकारी हासिल करने का अधिकार है।
‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) द्वारा आयोजित एक वेबिनार में उन्होंने कहा, ‘यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है। आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों के चुनाव लड़ने और जीतने की संख्या बढ़ रही है।’
लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई ने का कहना था कि राजनीतिक दल जनता के दबाव के सामने झुकते हैं और यदि मतदाता सक्रिय रूप से स्वच्छ उम्मीदवारों की मांग करते हैं, तो पार्टियां अपना दृष्टिकोण बदलने के लिए मजबूर हो सकती हैं।
गोगोई ने कहा, ‘राजनीतिक दल जनता की भावनाओं से संकेत लेते हैं। अगर दिल्ली के लोग वायु प्रदूषण पर कदम उठाने के लिए दबाव डाल सकते हैं, तो वे स्वच्छ राजनीति के लिए भी दबाव डाल सकते हैं। हमें जागरूकता बढ़ानी चाहिए और पार्टियों को संकेत देना चाहिए कि हम उन लोगों को पुरस्कृत करेंगे जो बिना आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों को चुनेंगे।’
कांग्रेस नेता ने उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी जनता तक अधिक सुलभ बनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
भाषा हक पवनेश
पवनेश