उप्र सरकार, फॉक्सकॉन के बीच विनिर्माण इकाई स्थापित करने पर चर्चा जारी

Ankit
2 Min Read


नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार और आईफोन विनिर्माता फॉक्सकॉन के बीच राज्य में एक इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए चर्चा चल रही है। इस घटनाक्रम से अवगत सूत्रों ने यह जानकारी दी।


चिप बनाने के लिए एचसीएल-फॉक्सकॉन के संयुक्त उद्यम ‘वामा सुंदरी’ के लिए जमीन आवंटन को अंतिम रूप देते समय ‘इन्वेस्ट यूपी’ ने फॉक्सकॉन को उक्त निवेश का प्रस्ताव दिया था।

एक सूत्र ने बताया, ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार इन्वेस्ट यूपी के माध्यम से राज्य में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए फॉक्सकॉन के साथ चर्चा कर रही है। चर्चा के दौरान, राज्य सरकार ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के तहत 300 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने की बात कही।’’

केंद्र के एक आधिकारिक सूत्र ने भी पुष्टि की कि उत्तर प्रदेश में फॉक्सकॉन की इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए चर्चा शुरू हो गई है।

बातचीत में शामिल एक अन्य सूत्र ने बताया, ‘‘चर्चा बहुत शुरुआती चरण में है। इस बात पर कोई चर्चा नहीं हुई है कि फॉक्सकॉन किस प्रकार के उत्पादों का विनिर्माण करेगी।’’

इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार को भेजे गए सवालों का जवाब नहीं मिला, जबकि फॉक्सकॉन ने इस घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की।

उत्तर प्रदेश सरकार ने यीडा के सेक्टर-28 में वामा सुंदरी परियोजना के लिए पहले ही 48 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है।

संयुक्त उद्यम के तहत शुरू में आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली और परीक्षण (ओएसएटी) सुविधा स्थापित करने के लिए 3,706 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इससे लगभग 4,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। फॉक्सकॉन देश में सबसे बड़ी आईफोन विनिर्माता है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *