बलिया (उप्र), 30 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिस ने अवैध रूप से हथियार बेचने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर उसके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ हथियार तस्कर हथियारों को बेचने के लिए पूर्वांचल जिले में आने वाले हैं। उन्होंने बताया कि रात लगभग डेढ़ बजे पुलिस ने हनुमान घाट के पास बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को आते देखा।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने वाहन को रोका और तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल सवार लोगों के पास से 32 बोर की पांच पिस्तौल, 315 बोर की तीन पिस्तौल और 12 बोर की तीन पिस्तौल बरामद की।
उन्होंने बताया कि बरामदगी के बाद मोटरसाइकिल सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि उनकी पहचान बिहार के मुंगेर जिले के निवासी सोनू कुमार और मोहम्मद नबीउल्लाह के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक दोनों अपराधी पूर्वांचल के विभिन्न जिलों खासकर बलिया में हथियारों की आपूर्ति करने आए थे। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ बिहार में कई मामले दर्ज हैं।
भाषा सं सलीम देवेंद्र
देवेंद्र