लखनऊ, पांच अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि (शनिवार) से राज्य के सभी जिलों में श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ शुरू हुआ, जिसका समापन रविवार को होगा। शनिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।
बयान के अनुसार शनिवार दोपहर से प्रारंभ हुए अखंड मानस पाठ की पूर्णाहुति रविवार को श्रीरामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के सूर्य तिलक के साथ होगी।
बयान के अनुसार शनिवार से हर जनपद में मंदिरों और देवालयों में अखंड रामचरित मानस पाठ प्रारंभ हुआ। इसमें राजधानी लखनऊ समेत वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, मथुरा, गोरखपुर, बरेली, मिर्जापुर, आगरा, झांसी समेत सभी जनपदों में यह आयोजन हुआ।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी जनपदों के देवालयों/मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं भी की गयीं। ख़ुद मुख्यमंत्री योगी ने मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ में दर्शन-पूजन किया।
मुख्यमंत्री ने विगत दिनों एक बैठक में कहा था कि देवीपाटन मंदिर बलरामपुर, शाकुम्भरी देवी मंदिर सहारनपुर, विंध्यवासिनी देवी धाम मिर्जापुर आदि प्रमुख देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा से जुड़े सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित होने चाहिए।
योगी ने यह हिदायत दी थी कि कतारबद्ध श्रद्धालुओं को तेज धूप में खड़े होने में समस्या न हो, इसके लिए जूट मैटिंग भी कराई गयी। सभी देवालयों में पेयजल व छाजन की भी पुख्ता व्यवस्था रही। नगरों और गांवों में मंदिरों/देवालयों के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में स्वच्छता पर विशेष जोर रहा। अतिरिक्त सफाई कर्मी लगाकर स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वासंतिक नवरात्र की अष्टमी तिथि पर माता पाटेश्वरी शक्तिपीठ, तुलसीपुर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का भी हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने मां पाटेश्वरी शक्ति पीठ में विधि-विधान के साथ मां दुर्गा के दर्शन-पूजन किए। मुख्यमंत्री ने मंदिर प्रांगण की गोशाला में गाय को गुड़ खिलाया।
भाषा आनन्द नोमान प्रशांत
प्रशांत