नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ में बेगमपुल नमो भारत स्टेशन का निर्माण लगभग पूरा होने वाला है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह मेरठ का एकमात्र भूमिगत स्टेशन होगा और यह नमो भारत और मेट्रो दोनों सेवाएं प्रदान करेगा।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ‘अप’ और ‘डाउन’ दोनों लाइनों के लिए पटरियां बिछाने का काम पूरा हो चुका है ।
बयान में कहा गया, ‘‘बेगमपुल मेरठ का एकमात्र भूमिगत स्टेशन होगा जो यात्रियों को नमो भारत और मेट्रो दोनों सेवाएं प्रदान करेगा।’’
इसमें कहा गया कि स्टेशन में दो पटरियां हैं, जिसमें सिग्नल की उन्नत प्रणाली है, जिससे ‘अप’ और ‘डाउन’ दोनों लाइनों पर सेवाओं का निर्बाध संचालन होगा।
बयान में कहा गया कि बेगमपुल स्टेशन लगभग 246 मीटर लंबा और 24.5 मीटर चौड़ा है तथा 22 मीटर की गहराई पर बनाया गया है।
भाषा प्रीति रंजन
रंजन