उप्र के प्रतापगढ़ में आंवला प्रसंस्करण फैक्टरी, गुजरात के उंझा में मसाला पार्क बनाने की मांग

Ankit
2 Min Read


नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में आंवला प्रसंस्करण फैक्टरी लगाये जाने और गुजरात के उंझा में एक मसाला पार्क बनाये जाने की बृहस्पतिवार को लोकसभा में मांग की गई।


समाजवादी पार्टी (सपा) के शिवपाल सिंह पटेल ने शून्यकाल के दौरान, प्रतापगढ में आंवला प्रसंस्करण फैक्टरी लगाये जाने के साथ-साथ आधुनिक विपणन की सुविधा शुरू करने की केंद्र सरकार से मांग की।

उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे तथा आंवला से किसानों की कमाई अच्छी हो जाएगी।

वहीं, भाजपा के हरिभाई पटेल ने गुजरात के उंझा में एक मसाला पार्क बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि गुजरात का उंझा शहर मसाला व्यापार केंद्र है और वहां मसाला पार्क बनने से पूरे उत्तर गुजरात के किसान भाइयों को कई लाभ और सुविधाएं प्राप्त होगी।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को क्षेत्र के किसानों के व्यापक हित में मसाला पार्क बनाये जाने को लेकर उचित निर्णय लेना चाहिए।

भाजपा की ही मंजू शर्मा ने जयपुर में स्मार्ट सिटी परियोजना का काम अधूरा रहने से पर्यटन पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव का उल्लेख किया।

लोजपा (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा ने महाराष्ट्र में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार के प्रवासियों के साथ कथित मारपीट किये जाने का मुद्दा उठाया।

भाषा सुरेश सुरेश सुभाष

सुभाष



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *