पुणे, 29 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार चुनाव घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करेगी।
शिंदे का बयान ऐसे समय में आया है, जब एक दिन पहले ही उनके मंत्रिमंडल सहयोगी अजित पवार ने कहा कि किसानों को कृषि ऋण माफी का इंतजार नहीं करना चाहिए।
उन्होंने राज्य के वित्त में संतुलन बनाए रखने का आह्वान करते हुए कहा कि कल्याणकारी योजनाओं, विकास और कर्मचारियों के वेतन के लिए धन उपलब्ध होना चाहिए।
शिंदे ने कहा कि राज्य की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के बाद लाडकी बहिन योजना के तहत महिलाओं के लिए मासिक सहायता 1,500 रुपये से बढ़कर 2,100 रुपये की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री अजित पवार ने किसानों को राज्य की मौजूदा वित्तीय बाधाओं का हवाला देते हुए ऋण माफी की घोषणा का इंतजार करने के बजाय समय पर अपने कृषि ऋण की किस्तों का भुगतान करने की सलाह दी है।
अजित पवार के बयान से जुड़े सवाल पर शिवसेना अध्यक्ष शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जो भी वादे हमने घोषणापत्र में किये हैं, हम उन्हें पूरा करेंगे। प्रत्येक वादे का सम्मान किया जाएगा। हम इसे एक मुद्रण गलती नहीं कहेंगे।’’
शिंदे ने छत्रपति संभाजी महाराज की पुण्यतिथि पर पुणे जिले के वधू में उनकी समाधि का दौरा किया।
भाषा शफीक पवनेश
पवनेश