नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) उपभोक्ता मामलों के विभाग के हस्तक्षेप के बाद 600 से अधिक छात्रों को कोचिंग संस्थानों से 1.56 करोड़ रुपये वापस मिले हैं।
एक आधिकारिक बयान में शनिवार को बताया गया कि विभाग ने ”शिक्षा क्षेत्र में 600 से अधिक छात्रों के लिए 1.56 करोड़ रुपये की वापसी कराई है।”
इसमें कहा गया कि सिविल सेवा, इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम और अन्य कार्यक्रमों के लिए कोचिंग सेंटरों में नाम लिखवाने वाले इस छात्रों को पहले कोचिंग संस्थानों ने धन वापसी करने से इंनकार कर दिया था।
छात्रों के राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) के जरिये शिकायत दर्ज कराने के बाद यह राहत मिली। इस हेल्पलाइन ने विवाद समाधान के लिए एक सुव्यवस्थित प्रक्रिया की सुविधा दी।
बयान में कहा गया कि विभाग की कार्रवाई से यह सुनिश्चित हुआ कि छात्रों को अनुचित व्यावसायिक प्रथाओं का वित्तीय बोझ नहीं उठाना पड़ेगा।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय