नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) एक उपनिरीक्षक (एसआई) पर चाकू से हमला करने के आरोप में मंगलवार तड़के पटेल नगर इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पटेल नगर इलाके में तड़के करीब चार बजकर 25 मिनट पर हुई मुठभेड़ में आरोपी अनीश उर्फ लोहा (23) और अनुराग यादव उर्फ फ्रूटी (22) घायल हो गए।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (मध्य) एम हर्षवर्धन ने एक बयान में कहा, ‘दोनों आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पटेल नगर थाने में कानूनी कार्रवाई चल रही है।’
बयान में कहा गया है कि मंगलवार को राजिंदर नगर थाने में डकैती की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो आरोपियों की पहचान की।
हर्षवर्धन ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार करने के लिए एक पुलिस दल को अनंत प्रबाद क्षेत्र में भेजा गया था, जिस दौरान आरोपियों और पुलिस दल के बीच झड़प हो गई।
उन्होंने बताया कि झड़प के दौरान उपनिरीक्षक (एसआई) नीरज चौधरी को एक धारदार हथियार से चोट लग गई। चौधरी का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि डकैती के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले में एक नाबालिग लड़की को भी पकड़ा गया है जिसे सुधार गृह भेज दिया गया है। हालांकि, झड़प के दौरान अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश