उद्योगों को परेशान करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे पुलिस : फडणवीस |

Ankit
2 Min Read


पुणे, छह फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को पुलिस को निर्देश दिया कि वह उद्योगों को परेशान और धमकाने वाले लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) लगाने जैसी सख्त कार्रवाई करे, चाहे वे किसी भी पार्टी से जुड़े हों।


उन्होंने कहा कि वैश्विक कंपनियों के साथ राज्य के जुड़ाव और राज्य में निवेश के प्रवाह को देखते हुए उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल बनाना आवश्यक है।

पुणे के पास नये पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए फडणवीस ने यह भी कहा कि राज्य भर में सभी राजनीतिक दलों द्वारा अवैध रूप से होर्डिंग लगाए जा रहे हैं और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को ऐसे होर्डिंग पर कार्रवाई करनी चाहिए, ‘‘भले ही उन पर मेरी खुद की तस्वीरें हों।’’

गृह विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे फडणवीस ने कहा कि पुणे के आसपास के उद्योग उत्पीड़न की शिकायत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें समय-समय पर उद्योगों से उत्पीड़न, धमकाने और जबरन वसूली के बारे में शिकायतें मिलती हैं। इस तरह की हरकतें किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। चाहे ऐसे लोग हमारी पार्टी (भाजपा) के हों, अजित दादा (अजीत पवार) की पार्टी के हों या (एकनाथ) शिंदे साहब की पार्टी के…इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर कोई उद्योगों को परेशान कर रहा है, तो मकोका के तहत सख्त कार्रवाई करें। इससे कम पर समझौता न करें।’’

भाषा शफीक नरेश

नरेश



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *