पुणे, 28 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए उनकी तुलना ‘नीरो से की, जो रोम के जलते समय बांसुरी बजाता रहा।’
पुणे जिले के जुन्नार में पार्टी की ‘धन्यवाद रैली’ में शिंदे ने कहा कि वह मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए हैं, बल्कि उनका जन्म आम लोगों के जीवन में सुनहरे दिन लाने के लिए हुआ है।
शिंदे ने कहा कि वह आम नागरिक को ‘सुपरमैन’ बनाना चाहते थे।
शिंदे ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह किया और जून 2022 में शिवसेना को विभाजित कर दिया, जिससे ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार गिर गई।
ठाकरे पर निशाना साधते हुए शिंदे ने कहा कि जब रोम जल रहा था तो नीरो बांसुरी बजा रहा था और उनका मामला भी ऐसा ही है।
भाषा यासिर शोभना
शोभना