उद्धव पांच नवंबर को चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगे |

Ankit
3 Min Read


मुंबई, दो नवंबर (भाषा) शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 5 नवंबर को कोंकण और विदर्भ से अपना प्रचार अभियान शुरू करेंगे, जिसमें उन विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में हुई 2022 की बगावत का हिस्सा थे।


ठाकरे 5 नवंबर को रत्नागिरी में एक रैली को संबोधित करेंगे। इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत कर रहे हैं। ठाकरे, पार्टी विधायक राजन साल्वी के लिए भी वोट मांगेंगे, जो पड़ोसी राजापुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।

छह नवंबर को ठाकरे भिवंडी ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे, जिसका प्रतिनिधित्व शांताराम मोरे करते हैं, जो उनके खिलाफ विद्रोह करने वाले 40 विधायकों में से एक थे।

भिवंडी ग्रामीण, ठाणे जिले का हिस्सा है, जो मुख्यमंत्री शिंदे का गृह क्षेत्र है।

उसी दिन ठाकरे यहां बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में महा विकास आघाडी (एमवीए) की रैली में हिस्सा लेंगे, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राकांपा (सपा) अध्यक्ष शरद पवार शामिल होंगे।

सात नवंबर को वह दरियापुर में चुनाव प्रचार करेंगे, जहां से शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता आनंद अडसुल के बेटे अभिजीत अडसुल चुनाव लड़ रहे हैं।

उसी दिन, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख बडनेरा से पार्टी के उम्मीदवार सुनील खराटे के लिए प्रचार करेंगे।

बडनेरा, तीन बार के विधायक एवं भाजपा के सहयोगी रवि राणा का निर्वाचन क्षेत्र है, जिन्हें ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की धमकी देने के लिए उस समय जेल भेजा गया था, जब ठाकरे मुख्यमंत्री थे।

आठ नवंबर को ठाकरे विदर्भ के बुलढाणा और मेहकर में प्रचार करेंगे, जिसका प्रतिनिधित्व क्रमशः संजय गायकवाड़ और संजय रायमुलकर करते हैं। ये दोनों, 2022 में ठाकरे के खिलाफ शिंदे के नेतृत्व वाली बगावत का हिस्सा थे।

परभणी जिले के परतुर में ठाकरे पार्टी उम्मीदवार आसाराम बोराडे के लिए प्रचार करेंगे, जो भाजपा के मौजूदा विधायक बबनराव लोनीकर के खिलाफ मैदान में हैं।

जून 2022 में शिंदे द्वारा शिवसेना में विद्रोह का नेतृत्व किये जाने और ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार को गिराये जाने के बाद पार्टी विभाजित हो गई।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होना है, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।

भाषा

सुभाष नेत्रपाल दिलीप

दिलीप



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *