उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश से भूस्खलन एवं बाढ़, 20 से अधिक लोगों की मौत

Ankit
3 Min Read


नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) उत्तर भारत के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन और नदियों के उफान पर आ जाने के कारण 20 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई और कई घर बह गए तथा सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं।


बारिश और भूस्खलन के चलते कई लोग लापता हैं, ऐसे में बचाव दल उखड़ चुके पेड़ों और ढह चुकी इमारतों के बीच से जीवित बचे लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं।

केरल के वायनाड में विनाशकारी भूस्खलन के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को 190 तक पहुंच गयी। प्रशासन ने बचाव अभियान जारी रहने के बीच मृतक संख्या बढ़ने की आशंका प्रकट की है।

उत्तराखंड में रातभर हुई भारी बारिश के कारण 12 लोगों की मौत हो गई, कई घर ध्वस्त हो गए और कई इलाके जलमग्न हो गए। हरिद्वार जिले में छह, टेहरी में तीन, देहरादून में दो, चमोली में एक व्यक्ति की जान चली गयी।

पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश भी मानसून के कहर से जूझ रहा है, जहां बादल फटने की कई घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग लापता हो गए। घर, सड़कें और पुल कीचड़ और पानी की तेज धार में बह गए।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया। शाह ने उन्हें केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

राजस्थान के जयपुर में बृहस्पतिवार सुबह विश्वकर्मा इलाके में एक घर के बेसमेंट में बारिश का पानी घुस जाने से एक परिवार के तीन सदस्यों की डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

राज्य के झालावाड़ जिले में एक महिला सहित तीन लोग कालीसिंध नदी में बह गए। तीनों मोटरसाइकिल से गागरोन पुल से गुजर रहे थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जयपुर मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे पिछले 24 घंटों में करौली, सवाईमाधोपुर, अलवर, चूरू, भरतपुर, टोंक, सीकर, हनुमानगढ़, धौलपुर, नागौर और झुंझुनू में भारी से बहुत भारी बारिश हुई।

जम्मू क्षेत्र के बड़े हिस्से में भारी बारिश के बाद 60 वर्षीय एक व्यक्ति का शव नदी से निकाला गया, जबकि दो घर और सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

कर्नाटक में उडुपी जिले के नेल्लिकारू गांव में भारी से बहुत भारी वर्षा के कारण एक मकान के आंशिक रूप से ढह जाने से 56 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले दो दिनों में पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

विभाग ने शुक्रवार को गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश तथा 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान व्यक्त करते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

भाषा राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *