लखनऊ (उप्र) दो अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक अपना दल (एस) का उत्तर प्रदेश में प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती (14 अप्रैल) से शुरू होगा। पार्टी ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान के अनुसार विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों की जल्द घोषणा की जाएगी जो विधानसभा क्षेत्रों में प्रवास करेंगे। इस दौरान पार्टी के नये सदस्य भी बनाये जायेंगे।
अपना दल (एस) के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आशीष पटेल ने मासिक समीक्षा बैठक में इस अभियान की घोषणा की। उन्होंने इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ संगठन के आगामी कार्यक्रमों एवं भावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की।
वहीं, पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल संसद सत्र होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हो सकीं। उन्होंने कार्यकर्ताओं के लिए अपना संदेश भेजा था।
भाषा आनन्द
राजकुमार
राजकुमार