लखनऊ, पांच अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश में कृषि क्षेत्र के कायाकल्प और कृषि आधारित उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ‘कृषि विकास एवं ग्रामीण उद्यमिता सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम’ (यूपी एग्रीस) की शुरुआत करने जा रही है।
‘यूपी एग्रीस’ परियोजना, पूर्वी उत्तर प्रदेश के 21 तथा बुंदेलखंड के सात जिलों में संचालित की जाएगी।
विश्व बैंक के प्रतिनिधियों के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।
बयान के मुताबिक, “कृषि क्षेत्र के कायाकल्प और कृषि आधारित उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ‘कृषि विकास एवं ग्रामीण उद्यमिता सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम’ (यूपी एग्रीस) की शुरुआत करने जा रही है।”
योजना के तहत न केवल फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए नियोजित प्रयास होगा, बल्कि मूंगफली, मिर्च और हरी मटर जैसी फसलों से जुड़े उद्योगों के नए क्लस्टरों के विकास तथा निर्यात बढ़ोतरी का प्रयास भी होगा।
बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार न केवल किसानों को विभिन्न देशों में भेजकर नई तकनीक का प्रशिक्षण भी दिलाएगी बल्कि कृषि सेक्टर का वित्त पोषण भी करेगी।
उन्होंने कहा कि विश्व बैंक की सहायता से शुरू हो रही यह परियोजना किसान, कृषक उत्पादक संगठन और कृषि उद्यमियों को हर संभव तकनीकी सहायता तथा इंफ्रास्ट्रक्चर की सुलभता मुहैया कराएगी।
भाषा जितेंद्र
जितेंद्र