हरदोई, आठ फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे एक युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना शाहाबाद क्षेत्र के नेवादा गांव की है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अर्जित (20) के रूप में हुई है और वह मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
अधिकारी ने बताया, “हमें पता चला है कि अर्जित का अपने माता-पिता से अक्सर विवाद होता था, शायद इसी वजह से उसने यह कदम उठाया।”
उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
भाषा सं सलीम जितेंद्र
जितेंद्र