सुलतानपुर (उप्र), तीन मार्च (भाषा) सुलतानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी और एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना चककारी भीट के पास है जब दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।
उसने बताया कि हादसे में बाराबंकी के चमरौली निवासी योगेंद्र प्रसाद वर्मा और सुलतानपुर जिले के जरई कलां निवासी दीपक कुमार की मौत हो गई तथा जरई कलां निवासी शिवशंकर का उपचार किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी