लखनऊ, 17 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में सीतापुर में एक नया अस्पताल बनाया जाएगा और गाजियाबाद में एमएमजी जिला अस्पताल का जीर्णोद्धार किया जाएगा। एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया कि सीतापुर में 81 करोड़ रुपये की लागत से 200 बिस्तर वाले नए अस्पताल का निर्माण किया जाएगा, जबकि गाजियाबाद के एमएमजी जिला अस्पताल के नवीनीकरण पर अनुमानित 80 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
इसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दृष्टिकोण के अनुरूप इन दोनों परियोजनाओं को पूरा करने खाका नियोजन विभाग ने तैयार कर लिया है और दोनों ही परियोजनाओं को 18 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
परियोजना पूरी होने पर सीतापुर और गाजियाबाद समेत आसपास के जिलों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का मार्ग सुनिश्चित होगा।
सीतापुर में जिला अस्पताल परिसर के मुख्य भवन को भूतल समेत चार मंजिला बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, चिकित्सा अधिकारी के लिए 10-10 आवास इकाइयां, नर्स के लिए 40 बिस्तर वाला छात्रावास, विभिन्न प्रकार के आवासीय खंड, पीआरएस ब्लॉक, सीएमएस के आवास, पंप हाउस, बिजलीघर समेत एंबुलेंस के लिए गैराज का निर्माण किया जाएगा।
गाजियाबाद में एमएमजी जिला अस्पताल का नवनिर्माण भविष्य की जरूरतों के अनुसार होगा। यहां विभिन्न प्रकार की आवासीय तथा गैर-आवासीय सुविधाओं का निर्माण और विकास होगा। परिसर में आगंतुक कक्ष, कॉन्फ्रेंस कक्ष, सभागार कक्ष, सामान्य कक्ष कार्यालय, प्रयोगशाला, टेलीफोन एक्सचेंज, पुस्तकालय, व्याख्यान कक्ष, रसोई व दुकान सहित कैन्टीन जैसी सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा।
भाषा राजेंद्र खारी
खारी