भदोही, तीन अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में दस श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, घटना औराई थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई।
औराई थाना प्रभारी सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि मध्यप्रदेश के धर्मपुरी जिले से एक बोलेरो में सवार होकर दस श्रद्धालु काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे। वहीं वाराणसी से प्रयागराज जा रहे एक ट्रक की जिले के औराई थाना क्षेत्र के महराजगंज के पास बोलेरो से आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें बोलेरो सवार सभी श्रद्धालु घायल हो गये।
औराई के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) चमन सिंह चावड़ा सहित प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय तत्काल मौके पर पहुंचे। हालांकि इसके पहले ही राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे कांवड़ियों ने आस पास के लोगों की मदद से भारी बारिश के बीच सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकाल लिया था।
बाद में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पांडेय ने बताया कि सात लोगों का स्थानीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है जबकि तीन लोगों को गंभीर हालत में वाराणसी के बीएचयू के ट्रामा सेंटर के लिए स्थानांतरित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र