उत्तर प्रदेश के गोंडा में अलग-अलग घटनाओं में डूबने से दो लोगों की मौत

Ankit
2 Min Read


गोंडा, 15 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार को अलग-अलग घटनाओं में डूबने से एक युवक और एक युवती की मौत हो गई। एक अधिकारी ने रविववार को यह जानकारी दी।


अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के गुलहरिया के निवासी छोटू पड़ोसी गांव चिड़ियापुर के गुलाम नबी के साथ दोपहर बाद एक तालाब में मछली पकड़ने गया था।

उन्होंने बताया कि जाल लगाकर दोनों युवक तालाब में उतर गए और डूब गये। कुमार ने बताया कि आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें तालाब से निकाला लेकिन तब तक गुलाम नबी की मौत हो चुकी थी।

उन्होंने बताया कि छोटू को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कुमार ने बताया कि दूसरी घटना उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के सोनौली मोहम्मदपुर गांव के लोनियन पुरवा की है जहां बकरी चराने गई तीन युवतियां ललिता (32), आरती (30) तथा शिवानी (13) आज दोपहर बाद नहाने के लिए घाघरा नदी में उतर गईं और तेज बहाव में बह गईं।

उन्होंने बताया कि स्थानीय नागरिकों तथा गोताखोरों के सहयोग से उन्हें बाहर निकाला गया, मगर तब तक आरती की मौत हो चुकी थी।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि दो अन्य युवतियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को नियमानुसार चार लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

भाषा सं. सलीम खारी

खारी



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *