कौशांबी, नौ अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बंदरों के भय से एक महिला की शुक्रवार को छत से गिरकर मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कौशांबी के क्षेत्राधिकारी (सीओ) अभिषेक सिंह ने बताया कि पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पश्चिम शरीरा कस्बे की रहने वाली किरण देवी (40 ) दोपहर के समय किसी काम से घर की छत पर गयी थीं।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान अचानक बंदरों का झुंड छत पर आ गया, जिससे किरण देवी घबरा गयी और बंदरों से बचने के चक्कर में उनका पैर फिसल गया और वह छत से जमीन पर आ गिरी।
अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल किरण देवी को परिजन नजदीक के अस्पताल गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हं मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र