सियोल (दक्षिण कोरिया), 27 फरवरी (एपी) दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि उत्तर कोरिया ने रूस में अपने अतिरिक्त सैनिक भेजे हैं, क्योंकि रूस-यूक्रेन युद्ध मोर्चों पर तैनात उसके सैनिकों को भारी नुकसान हुआ है।
राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एनआईएस) ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि वह यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उत्तर कोरिया ने रूस में कितने और सैनिक तैनात किये हैं।
एनआईएस ने यह भी दावा किया है कि उत्तर कोरियाई सैनिकों को फरवरी के पहले सप्ताह में रूस के कुर्स्क क्षेत्र के मोर्चों पर पुनः तैनात किया गया था, जबकि इस क्षेत्र से उनकी अस्थायी वापसी की खबर थी।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सात फरवरी को अपने संबोधन के दौरान कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी सेना द्वारा हमले तेज किए जाने की पुष्टि की तथा कहा कि उत्तर कोरियाई सैनिक वहां रूसी सेना के साथ मिलकर लड़ रहे हैं।
अमेरिका, दक्षिण कोरिया और यूक्रेन के खुफिया अधिकारियों के अनुसार, उत्तर कोरिया रूस को भारी मात्रा में पारंपरिक हथियार मुहैया करा रहा है और पिछले साल उसने करीब 10,000-12,000 सैनिक रूस भेजे थे।
एपी शफीक माधव
माधव