सियोल, नौ अप्रैल (एपी) उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन ने अपने देश को परमाणु हथियार मुक्त बनाने संबंधी संकल्प को लेकर अमेरिका और उसके एशियाई सहयोगियों पर निशाना साधा और इस संकल्प को एक “सपना” करार दिया।
पिछले सप्ताह अमेरिका दक्षिण कोरिया और जापान के शीर्ष राजनयिकों की बैठक में उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार मुक्त बनाने की प्रतिबद्धता पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया था, जिस पर देश की शीर्ष विदेश नीति अधिकारी किम यो जोंग ने यह प्रतिक्रिया दी है।
किम यो जोंग ने कहा कि परमाणु हथियारों का विस्तार व संरक्षण उत्तर कोरिया के संविधान में शामिल है।
उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार मुक्त बनाने संबंधी कोई भी बाहरी चर्चा एक बहुत शत्रुतापूर्ण कृत्य और देश की संप्रभुता को नकारने के समान है।
सरकारी मीडिया में प्रकाशित व प्रसारित बयान में उन्होंने कहा, “यदि अमेरिका और उसकी अधीनस्थ ताकतें ‘परमाणु निरस्त्रीकरण’ पर जोर देती रहेंगी… तो इससे उत्तर कोरिया को ही फायदा होगा, जो आत्मरक्षा के लिए सबसे मजबूत परमाणु हथियार के निर्माण की आकांक्षा रखता है।”
उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया की परमाणु हथियार स्थिति को ‘किसी भी भौतिक शक्ति या चालाकी से कभी भी पलटा नहीं जा सकता।”
एपी जोहेब मनीषा
मनीषा