उत्तर कुंजी को भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा |

Ankit
3 Min Read


लखनऊ, 10 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले माह संपन्न हुई ”उप्र आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा” के सभी पालियों के प्रश्‍न पत्रों तथा उत्तर कुंजी को राज्य के पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा। बोर्ड ने आधिकारिक रूप से मंगलवार को यह जानकारी दी।


उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक की ओर से सोशल मीडिया ‘एक्‍स’ पर साझा किये गये पोस्ट में कहा गया, ”उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की 23, 24, 25 अगस्त तथा 30, 31 अगस्त, 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के सभी 10 पालियों के प्रश्न पत्रों तथा उत्तर कुंजी को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जायेगा।”

भर्ती बोर्ड ने कहा है कि ”अगर किसी अभ्यर्थी को कोई शिकायत होगी तो आपत्ति 11 सितंबर 2024 से 19 सितंबर 2024 तक दी गई सारणी के अनुसार प्रेषित की जा सकेंगी।”

उन्होंने कहा कि ”अभ्यर्थियों को किसी प्रश्न या किसी प्रश्न के उत्तर विकल्प या उत्तर कुंजी के सम्बन्ध में कोई विसंगति ज्ञात होती है तो वे अपनी आपत्ति सुसंगत अभिलेख/सूचना के साथ ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।”

अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने हेतु बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर, जन्म तिथि व प्रश्न पुस्तिका क्रमांक की सहायता से लॉगिन करना होगा, जिसमें प्रत्येक अभ्यर्थी केवल अपने प्रश्न पत्र/उत्तर कुंजी देख सकेंगे।

उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में 1,174 केंद्रों पर पांच दिनों में पिछले माह पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा संपन्न हुई। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक दो-दो पालियों में पांच दिन तक चली इस परीक्षा में 32 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा सरकारी विद्यालयों पर ही संपन्न कराई गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के सकुशल संपन्न होने पर अभ्यर्थियों को बधाई दी थी और उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘‘आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,200 से अधिक पदों पर चयन के लिए आयोजित लिखित परीक्षा-2023 के निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने की सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई! परीक्षा में सहभागिता करने वाले सभी ऊर्जावान और अनुशासित युवाओं को मनोनुकूल परिणाम प्राप्त हों, सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, इस हेतु अनंत मंगलकामनाएं!’’

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने बताया कि 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में पुलिस भर्ती परीक्षा कराई गई।

प्रश्न पत्र लीक होने के आरोपों के बाद इस साल 17 और 18 फरवरी को आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई थी। प्रदेश में पुलिस के 60,000 से अधिक पदों को भरने के लिए नये सिरे से परीक्षा कराना आवश्यक हो गया था।

भाषा

आनन्द, रवि कांत रवि कांत



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *