जेइटा (वेस्ट बैंक), तीन अगस्त (एपी) उत्तरी वेस्ट बैंक में किये गए दो इजराइली हवाई हमले में नौ फलस्तीनी आतंकी मारे गए हैं। इजराइली सेना यह जानकारी दी।
इजराइली सेना ने कहा कि उसके सैनिकों ने शनिवार सुबह उत्तर-पश्चिम वेस्ट बैंक के तुलकारेम शहर के उत्तर-पश्चिम में एक ग्रामीण इलाके में पांच आतंकवादियों को ले जा रहे एक वाहन को निशाना बनाया। वाहन में सवार लोग हमला करने के लिए जा रहे थे।
फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इन लोगों के शवों को पास के अस्पताल ले जाया गया। बाद में, हमास ने सभी पांचों लोगों की पहचान समूह के सदस्यों के रूप में की गई, जिनमें एक स्थानीय कमांडर भी शामिल है।
समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के एक पत्रकार और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह विस्फोट फलस्तीनी गांवों जेइटा और क्वैफिन को जोड़ने वाली सड़क पर हुआ।
आधिकारिक फलस्तीनी समाचार एजेंसी ‘वाफा’ की खबर के अनुसार, मारे गए पांच फलस्तीनियों के शवों को निकट के अस्पताल ले जाया गया और चार शव ‘‘इतने झुलस गए थे कि उनकी पहचान नहीं हो पाई।’’
शनिवार को बाद में, इजरायली सेना ने कहा कि उसने तुलकारेम क्षेत्र में चार और फलस्तीनी आतंकवादियों को मार गिराया है। उन्होंने क्षेत्र में इजराइली सैनिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसके बाद जवाबी हमला किया गया।
फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले साल अक्टूबर में गाजा में इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से वेस्ट बैंक में इजराइली हमलों में 590 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं।
एपी सुभाष माधव
माधव