उत्तराखंड के खिलाफ गुजरात की स्थिति मजबूत |

Ankit
3 Min Read


अहमदाबाद, 24 जनवरी (भाषा ) मनन हिंगराजिया और जयमीत पटेल के शतकों की मदद से गुजरात ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को उत्तराखंड के खिलाफ अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली ।


हिंगराजिया (116) और पटेल (121) ने पांचवें विकेट के लिये 205 रन की साझेदारी करके गुजरात की पकड़ मजबूत कर दी । इससे पहले सिद्धार्थ देसाई ने 36 रन देकर नौ विकेट लेते हुए उत्तराखंड को पहले दिन पहली पारी में 111 रन पर आउट कर दिया था ।

गुजरात ने पहली पारी में 393 रन बनाये जिसमें उर्विल पटेल ने 53 रन बनाये थे ।

उत्तराखंड के लिये बायें हाथ के स्पिनर मयंक मिश्रा ने 142 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि आफ स्पिनर अवनीश सुधा और शाश्वत डांगवाल को दो दो विकेट मिले ।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर उत्तराखंड ने चार विकेट पर 74 रन बना लिये थे और वह गुजरात से 204 रन पीछे है ।

कप्तान रविकुमार समर्थ 45 रन बनाकर और अभय नेगी चार रन बनाकर खेल रहे हैं ।

वहीं हैदराबाद में सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल के 327 गेंद में 177 रन की मदद से मेजबान टीम ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 565 रन बना लिये थे ।

अग्रवाल के अलावा कोडिमेला हिमतेजा ने 76, अभिरथ रेड्डी ने 73, राहुल राडेश ने 52 और 11वें नंबर के बल्लेबाज सरानु निशांत ने 71 रन बनाये ।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर हिमाचल प्रदेश ने एक विकेट पर 33 रन बना लिये थे और वह 532 रन से पीछे है ।

जयपुर में विदर्भ की टीम दूसरी पारी में चार विकेट पर 84 रन बनाने के बाद अब भी राजस्थान से 16 रन पीछे है ।

विदर्भ को 165 रन पर आउट करने के बाद राजस्थान ने कप्तान महिपाल लोमरोर के 72 और विकेटकीपर समर्पित जोशी के 78 रन की मदद से 265 रन बनाये ।

पुडुच्चेरी में मेजबान टीम ने आंध्र के पहली पारी के 303 रन के जवाब में पांच विकेट पर 209 रन बना लिये थे ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *