देहरादून, 18 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र में एक महिला ने कथित रूप से एक नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि खरसाड़ी के पास हुई इस घटना की सूचना शनिवार मध्यरात्रि के बाद मिली जिसके बाद राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीम को मौके पर भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि घने अंधेरे में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान नदी से महिला का शव बरामद हुआ ।
उसने बताया कि महिला की पहचान खरसाड़ी निवासी कृष्णा जैन (42) के रूप में हुई है ।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है । हांलांकि, उसका कहना है कि प्रथमदृष्टया ऐसा लग रहा है कि घरेलू कलह के चलते महिला ने आत्मघाती कदम उठाया ।
भाषा दीप्ति राजकुमार
राजकुमार