कोलकाता, आठ फरवरी (भाषा) चेन्नइयिन एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में शनिवार को यहां ईस्ट बंगाल पर 3-0 की जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें कायम रखी है।
चेन्नइयिन एफसी ने सात मैचों (चार हार और तीन ड्रॉ) के बाद जीत की स्वाद चखा है। टीम को पिछली जीत 11 दिसंबर को हैदराबाद के खिलाफ 1-0 से मिली थी।
ईस्ट बंगाल के निशु कुमार ने 13वें मिनट में आत्मघाती गोल के साथ चेन्नइयिन एफसी का खाता खोला जबकि इसके आठ मिनट के बाद विल्मर जॉर्डन गिल ने गोल कर टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। टीम के लिए तीसरा गोल डेनियल चीमा चुक्वू ने 90+9वें मिनट में किया।
ईस्ट बंगाल एफसी 19 मैचों में पांच जीत, तीन ड्रा और 11 हार से 18 अंक लेकर तालिका में 10वें से 11वें स्थान पर लुढ़क गई है। चेन्नइयिन एफसी 20 मैचों में पांच जीत, छह ड्रा और नौ हार से 21 अंक लेकर तालिका में 11वें से 10वें स्थान पर आ गई है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता