नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाले ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2024-25 में पांच करोड़ से अधिक दावों का निपटान करके ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।
श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 2,05,932.49 करोड़ रुपये की राशि के 5.08 करोड़ से अधिक दावों का निपटान किया है। यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में निपटाए गए 1,82,838.28 करोड़ रुपये के 4.45 करोड़ दावों से काफी अधिक है।
मांडविया ने कहा कि दावा निपटान प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने और सदस्यों के बीच शिकायतों को कम करने के लिए ईपीएफओ के सुधारों के कारण यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल हुई।
उन्होंने कहा कि इसके तहत खुद निपटाए जाने वाले दावों की अधिकतम सीमा बढ़ाने, सदस्यों के प्रोफाइल में बदलाव को सरल बनाने, सुव्यवस्थित पीएफ हस्तांतरण और बेहतर केवाईसी अनुपालन जैसे उपायों को लागू किया गया।
दावा प्रक्रिया को तेज करने में स्वत: दावा निपटान तंत्र की प्रमुख भूमिका रही, जिसके तहत दावों का निपटान तीन दिनों के भीतर करने का प्रावधान है।
मांडविया ने कहा कि इसके चलते चालू वित्त वर्ष में स्वत: दावा निपटान का आंकड़ा दोगुना होकर 1.87 करोड़ हो गया।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण