नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईपीएल क्रिकेट मैचों के अवैध प्रसारण के अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव परिणामों की ऑनलाइन सट्टेबाजी में कथित तौर पर शामिल रहे एक वेबसाइट के खिलाफ दर्ज धन शोधन मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एजेंसी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि ‘फेयरप्ले’ के तकनीकी और सॉफ्टवेयर विकास पहलुओं को देखने वाले चिराग शाह और चिंतन शाह को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मुंबई में हिरासत में लिया गया।
केंद्रीय एजेंसी ने पहले कहा था कि ‘फेयरप्ले’ क्रिकेट/आईपीएल मैचों के अवैध प्रसारण और लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों सहित विभिन्न ऑनलाइन सट्टेबाजी गतिविधियों में शामिल था।
धन शोधन का यह मामला मुंबई पुलिस साइबर प्रकोष्ठ की प्राथमिकी से उत्पन्न हुआ है, जो वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की शिकायत पर ‘फेयरप्ले स्पोर्ट एलएलसी’ और अन्य के खिलाफ 100 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व की हानि के आरोप में दर्ज की गई थी।
मामले में ईडी ने पूर्व में 331 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।
भाषा नोमान सुभाष
सुभाष