नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) ई स्पोटर्स पदक विजेताओं और उनके कोचों को नकद पुरस्कार कार्यक्रम में शामिल करने के खेल मंत्रालय के फैसले का स्वागत करते हुए ईएसएफआई ने बुधवार को कहा कि इससे जमीनी स्तर पर खेल में भागीदारी बढेगी ।
मंत्रालय ने 51 खेलों की सूची जारी की है जिसके खिलाड़ी नकद पुरस्कारों के पात्र होंगे । इनमें ओलंपिक खेल, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और विश्व यूनिवर्सिटी खेलों में शामिल सारे खेल हैं । इसमें मलखंब , ई स्पोटर्स और खोखो को भी रखा गया है ।
भारतीय ई स्पोटर्स महासंघ के निदेशक और एशियाई ई स्पोटर्स महासंघ के उपाध्यक्ष लोकेश सूजी ने कहा ,‘‘ यह भारतीय ई स्पोटर्स के लिये ऐतिहासिक पल है । ई स्पोटर्स पदक विजेताओं और उनके कोचों को नकद पुरस्कार के रूप में सरकार से मान्यता मिलना इन खेलों के लिये बड़ा कदम है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ भारत पहले ही ई स्पोटर्स में विश्व स्तर पर परचम लहरा रहा है । इस पुरस्कार से युवाओं को जमीनी स्तर पर इन खेलों से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी और देश में इस खेल के इकोसिस्टम का विकास होगा ।’’
भाषा मोना
मोना